Thursday, 27 July 2017

माणिक्य रत्न(Nactural Ruby)

माणिक्य रत्न(Nactural Ruby)

माणिक्य (रूबी) को बेहद मूल्यवान रत्न माना जाता है। इसे चुन्नी और लाल भी कहा जाता है। माणिक्य का रंग लाल होता है। इसे धारण करने से सूर्य की पीड़ा शांत होती है। माणिक्य (Manikya) को अंग्रेज़ी में 'रूबी' (Ruby Gemstone) कहते हैं। 

माणिक्य के तथ्य (Facts of Manikya stone in Hindi)


* माणिक्य रत्न के बारे में कहा जाता है कि जब किसी व्यक्ति के साथ कुछ अनहोनी घटित होने वाली हो तो यह रत्न स्वयं अपना रंग परिवर्तित कर लेता है।

* कई लोग मानते हैं कि माणिक्य विष के प्रभाव को भी कम कर देता है।
माणिक्य के लिए राशि (Manikya for Rashi)

सिंह राशि के जातकों के लिए माणिक्य रत्न धारण करना अत्यंत लाभकारी माना गया है।

माणिक्य के फायदे (Benefits of Manikya in Hindi)

* जो जातक, सूर्य की पीड़ा से ग्रस्त हो उन्हें माणिक्य धारण करने की सलाह दी जाती है।

* इसे धारण करने से मनुष्य बदनामी से बचा जा सकता है।

* इसे धारण करने से विवाहित जीवन में मजबूती आती है।


स्वास्थ्य में माणिक्य का लाभ (Health Benefits of Manikya in Hindi)
••••
माणिक्य नेत्र रोग तथा हृदय संबंधित रोगों में विशेष लाभकारी माना जाता है। साथ ही सरदर्द आदि समस्याओं में भी इसका प्रयोग लाभकारी होता है। 
कैसे करें माणिक्य धारण (How to Wear Manikya)

ज्योतिषानुसार माणिक्य (रूबी) रविवार के दिन सूर्य मंत्रों का जाप करते हुए धारण करना चाहिए। माणिक्य धारण करते समय कुंडली में सूर्य की स्थिति के बारे में भी विचार कर लेना चाहिए। 
माणिक्य का उपरत्न (Subsitutes of Manikya)

माणिक्य के स्थान पर कई बार ज्योतिषी गार्नेट (Red garnet) भी धारण करने की सलाह देते हैं।

1 comment: