Thursday, 20 July 2017

1 MUKHI RUDRAKSH


.एक मुखी रुद्राक्ष 

.एक मुखी रुद्राक्ष (Ek (1) Mukhi Rudraksha)

रुद्राक्ष के विभिन्न प्रकार के बारें में जानने के लिए क्लिक करें


Ek (1)  Mukhi Rudraksha
एकमुखी रुद्राक्ष का आकार ओंकार होता है। इसमें साक्षात भगवान शिव का वास होता है। मान्यता है कि एक मुखी रुद्राक्ष (Eka Mukhi Rudraksha) धारण करने से भगवान शिव की शक्तियां प्राप्त होती है। यह एक दुर्लभ रुद्राक्ष है जो किस्मत वालों को ही मिलता है।
एकमुखी रुद्राक्ष के फायदे* एकमुखी रुद्राक्ष सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ होता है।
* रुद्राक्ष की पूजा जहाँ होती है वहाँ से लक्ष्मी दूर नहीं होती।
एकमुखी रुद्राक्ष मंत्र (Ek Mukhi Rudraksha Mantra in Hindi)
रुद्राक्ष को पवित्र करने और धारण करने के लिए मंत्र है - "ऊं ह्रीं नम: (Om Hreem Namah)।.



एक मुखी रुद्राक्ष को शिव के सबसे करीब माना जाता है। वे लोग जो धन-दौलत और भौतिक चीजों का मोह रखते हैं उन्हें एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। रुद्राक्ष धारण करने से पहले ऊँ ह्रीं नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।

.एक मुखी रूद्राक्ष के लाभ | Benefits of Ek Mukhi Rudraksha
एक मुखी रूद्राक्ष में भगवान शिव विराजमान रहते है. इसे धारण करके मनुष्य भगवान शंकर की कृपा को प्राप्त करता है. जहाँ यह होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है. एक मुखी रूद्राक्ष धारण करने से शत्रु पराजित होते हैं तथा अकाल मुत्यु का भय समाप्त हो जाता है. इसके पूजन से सभी कुछ प्राप्त हो जाता है.
______________________________________________________
.एक मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits of Ek Mukhi Rudraksha
एक मुखी रुद्राक्ष का उपयोग करने से नेत्रों की ज्योती तीव्र होती है. सिरदर्द , हृदय रोग , नजर दोष ,उदर संबंधी रोग जैसी अनेक व्याधियों से छुटकारा मिलता है. स्नायु रोग ,अतिसार से संबंधित रोगों को दूर करने में एक मुखी रुद्राक्ष लाभदायक होता है.

एक मुखी रूद्राक्ष का रूप | Appearance of Ek Mukhi Rudraksha
एक मुखी रूद्राक्ष गोलाकार रूप में तथा काजू दाना रूप वाला भी होता है. गोलाकार रूपी रुद्राक्ष मिलना दुर्लभ होता है. एक मुखी श्वेत रुद्राक्ष बेहद उत्तम माना जाता है.
एक मुखी रुद्राक्ष का मंत्र | Ek Mukhi Rudraksha Mantra
ॐ नमः शिवाय 




Location: India

0 comments:

Post a Comment