⇨पुखराज( Yellow Sapphire)
⇨पुखराज के लिए राशि (Pukhraj for Rashi)
⇨पुखराज के तथ्य (Facts of Pukhraj or Yellow Sapphire)
पुखराज के बारे में बताया जाता है कि जिन जातकों की कुंडली में बृहस्पति कमज़ोर हो उन्हें पीला पुखराज धारण करना चाहिए।रत्नों में इंसान का जीवन बदलने की क्षमता होती है। सही समय पर उचित रत्न को पहनने से इंसान का भाग्य उदय हो जाता है। 9 रत्नों में से सबसे प्रभावशाली और कई समस्याओं का निदान करने वाला एक रत्न है पुखराज। अक्सर ज्योत्षि भी पुखराज पहनने की सलाह देते हैं। आखिर क्या वजह है इसकी वैदिक वटिका आपको पुखराज रत्न के बारे में पूरी जानकरी दे रही है। जो आपके लिए फायदेमंद है ⇨पुखराज के लिए राशि (Pukhraj for Rashi)
धनु तथा मीन राशियों के जातकों के लिए पुखराज धारण करना अत्यंत लाभकारी माना गया है।
⇨पुखराज के फायदे (Benefits of Pukhraj in Hindi)
* पुखराज धारण करने से मान सम्मान तथा धन संपत्ति में वृद्धि होती है।
* यह रत्न शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता प्रदान करवाता है।
* इस रत्न से जातकों के मन में धार्मिकता तथा सामाजिक कार्य में रुचि होने लगती है।
* विवाह में आती रुकावटें तथा व्यापार में होता नुकसान से बचने के लिए भी पीला पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है।
⇨
0 comments:
Post a Comment